इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव नरेंद्र मोदी पर भड़क गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि रोज-रोज मोदी का बात करते हो,क्या है नरेंद्र मोदी? हम सब लोग मिलकर इनके खिलाफ लड़ेंगे और इनको हटाएंगे। जिसको लेकर सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव मजाक कर रहे होंगे लालू जी कितनी बार हारे हैं उनको गिनती याद भी नहीं होगा। अभी पांच राज्यों के चुनाव में इंडिया गठबंधन का क्या हाल हुआ है वह पूरा देश जानता है।
“चारा चोरी करने वाले अपराधी लोग है”
लालू यादव पर हमलावर होते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव बिहार में आपराधिक छवि के चेहरे हैं जिसको जदयू के नेताओं ने प्रूफ किया है कि चारा चोरी करने वाले अपराधी लोग हैं। यह क्या बोलेंगे लालू प्रसाद यादव। बिहार की राजनीति में कांग्रेस और जदयू ने उनको साफ कर दिया है एक ने ऑर्डिनेंस फाड़कर इनको जेल में सड़ा दिया। यहां किसी भी हाल में बिहार की 40 की 40 सीट बीजेपी और एनडीए जीतेगी। इंडिया गठबंधन की फिर से हो रही बैठक को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोग तो सोचे थे कि नीतीश कुमार हम लोग को छोड़कर भागे हैं तो हो सकता है प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हो जाए। हम बिहारी हैं हमको लगा कि नीतीश कुमार चले जाएंगे तो प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हो जाएंगे, लेकिन उनका क्या हाल किया है लोगों ने, वह तो पूरा देश जान रहा है। आज नीतीश बाबू क्या बोल रहे हैं अंड बंड जो उनकी भाषा है वह लगातार बोलते हैं। हम लोग समझ चुके हैं कि इंडिया गठबंधन के लोगों ने नीतीश कुमार का क्या हाल कर दिया है।