RANCHI: राजधानी रांची के तुपुदाना के हजाम स्थित वाटर पार्क में वहां का एक कर्मचारी ही वहां आने वाले कस्टमर का सामान चोरी कर रहा था। इस संबंध में कस्टमर की शिकायत भी वाटर पार्क के प्रबंधन के पास पहुंची थी। रविवार की शाम 7.30 बजे वाटर पार्क के निदेशक शैलेंद्र को जानकारी मिली की पार्क में काम करने वाला मोहित कुमार जो लखनऊ का रहने वाला वह पार्क में आने वाले कस्टमर के समानों की चोरी कर रहा है।
इसी सूचना पर पार्क के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने अपने अन्य कर्मचारियों के सहयोग से मोहित कुमार के कमरे में जाकर उसके समानों की पड़ताल की। जब उसके कमरे में रखे सामान को देखना शुरू किया तो वहां से एक प्लास्टिक के झोले में 78 पीस कई महंगे चश्मे, दो कलाई घड़ी, 24 पीस बिछिया, दो पीस अंगूठी, एक जोड़ा पायल, एक मंगल सूत्र, एक कान का झुमका, चार सोने की अंगूठी वहां से मिला। बरामद सारा सामान चोरी का था जो उसने वाटर पार्क में आने वाले कस्टमरों का चुराया था।
कस्टमर का सामान चोरी करता था
बरामद सामान के बारे में जब मोहित कुमार को बुला कर पूछताछ की गई तो वह जवाब नहीं देने सका। उसने बताया कि वह पार्क में आने वाले कस्टमर का सामान चोरी कर इक्ट्ठा कर रहा था। इस दौरान ही पार्क में आए कस्टमर वहां तब जमा हो गए जब मोहित से पूछताछ चल रही थी। भीड़ इकट्ठा होता देख मोहित वहां से भागने लगा। लेकिन लोगो ने उसे खदेड़ कर पकड़ा। भागने के क्रम में मोहित गिर गया। जिसमें उसे हल्की चोट भी आई। इसके बाद तुपुदाना ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी गई और उसे सुपुर्द कर दिया गया। बरामद सामान भी पुलिस को सौंप दिया गया है। मोहित के विरुद्ध सोमवार को वाटर पार्क के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।