[Team Insider]: सहरसा (Saharsa) जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद (Nagar Parishad) के स्वच्छता पदाधिकारी हसनैन मोहसिन के साथ असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किए जाने के मामला सामने आया है। जिसको लेकर नगर परिषद कर्मी व सफाई कर्मी कामकाज पूरी तरह ठप कर हड़ताल पर चले गए हैं।
असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट
बीते 21 जनवरी शुक्रवार की देर शाम शीतलहर को देखते हुए सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश के मुताबिक शहर में अलाव की व्यवस्था स्वच्छता पदाधिकारी के नेतृत्व में कराया जा रहा था। इसी दौरान नशे की हालत में असमाजिक तत्वों ने रानीबाग स्थित स्वच्छता पदाधिकारी मो हसनैन मोहसिन के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए।
आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
इस घटना के बाद स्वच्छता पदाधिकारी ने लिखित आवेदन थाने में देकर बख्तियारपुर पुलिस को इस मामले से अवगत कराया। वहीं घटना से गुस्साए नप कर्मी एवं सफाई कर्मियों ने शनिवार को कार्यालय में कामकाज ठप कर हड़ताल कर दिया है। साथी हड़ताल कर्मियों ने पुलिस प्रशासन से अविलंब आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा की जबतक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी तबतक सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद कार्यालय में कामकाज ठप रखा जाएंगा।