JDU के वरिष्ठ नेता, विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने आज विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र लगातार दूसरे दिन बेलागंज का सघन दौरा किया। आज उन्होंने बेलागंज बाजार के मौहूरी धर्मशाला और कटारी अंबेडकर मोड़ चंदौती में विमर्श बैठक की और बाजार का भ्रमण कर व्यवसायियों को एकजुट किया।
इसके बाद बेलागंज विधानसभा में पड़ने वाले गया नगर के पाँच वार्ड के साथियों के संग बैठक की। इस दौरान उनके साथ श्रीमती कंचन गुप्ता, धनजी प्रसाद, अरविन्द निराला सिन्दुरिया, मुकेश जैन, गणेश कानू, बिनोद गुप्ता, परशुराम ततवा, गौरीशंकर कनौजिया, उमेश अग्रवाल, दीपू गुप्ता, तनोज कानू, गौतम हलवाई, उमेश पासवान, राहुल साह, दीपू माहुरी, प्रमोद सोनार, कृष्ण माहुरी, उमेश साह, मोहन साह, बिनोद साह, कपिल पासवान, राकेश पासवान, विकास पासवान, शोभा देवी, रेणुका कुशवाहा, सुजीत पाठक, सुमित बाबा, सन्नी कुशवाहा, गौरी यादव, सुमन लता सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
जनसंपर्क के दौरान अपने संबोधन में श्री ललन सर्राफ ने कहा कि आज पूरे बिहार की निगाह चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव पर टिकी है और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इस उपचुनाव के परिणाम को 2025 के आम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में बिहार का हित चाहने वाले हर मतदाता का दायित्व ये बनता है कि इस उपचुनाव में ऐसा परिणाम दें कि हमारे प्रतिद्वंद्वी 2025 की रणभूमि में जाने से पहले सौ बार सोचें।
ललन सर्राफ ने कहा कि ये हमलोगों का सौभाग्य है कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के युग में हैं और उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं। श्री नीतीश कुमार नए बिहार के विश्वकर्मा हैं तो नरेन्द्र मोदी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने में जुटे हैं। इस करिश्माई जोड़ी का काम घर-घर और जन-जन तक पहुँचा है। यही कारण है कि बेलागंज में इस बार जाति का तथाकथित समीकरण टूटेगा और समाज को बांटने वालों का हौसला पस्त होगा। इस बार यहाँ के लोग जात-पात से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट देने का मन बना चुके हैं। यहाँ से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्रीमती मनोरमा देवी की जीत सुनिश्चित है और वो भी बड़े अंतर के साथ।