इनर व्हीलर क्लब ऑफ छपरा की बैठक आयोजीत की गई।।जिसमें क्लब की महिला सदस्यों ने भाग लिया। इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा के एक्सक्यूटिव मेंबर की बैठक में आगामी एक वर्ष के प्लान को लक्ष्य के रूप में लेते हुए चर्चा की गई। बुधवार की शाम शुरू ही इनरव्हील क्लब की बैठक देर शाम तक चली। नए अध्यक्ष और सचिव बनने के बाद यह पहली बैठक आयोजित की गई थी।
कार्ययोजनाओं पर किया गया विचार-विमर्श
एक्सक्यूटिव बॉडी मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अध्यक्ष सरिता राय ने बताया कि इनर व्हील क्लब ऑफ छपरा के नए सत्र की यह पहली बैठक थी। एक्सक्यूटिव मेंबर द्वारा तमाम कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें महिला शशक्तिकरण को मुख्य लक्ष्य रखते हुए तमाम तरह के जैसे हेल्थ चेकअप एंड अवेरनेस, शिक्षा, समाज से जुड़ी कार्यो पर काम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सरिता राय, अपर्णा मिश्रा, रानी सिन्हा, किरण सिंह, शशि प्रभा,गायत्री आर्यनी, मधुलिका तिवारी,राखी सिंह, और वीणा शरण मुख्य रूप में सम्मिलित हुई।