[Team insider] रांची के चान्हो में हुए फाइनेंस कंपनी(finance) कर्मी से लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है। उड़ीसा में छापेमारी(Raid) कर पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार महतो, पंकज कुमार महतो, हुसैन अंसारी, मुनव्वर राही और धनंजय कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के दौरान इस्तेमाल किये गये बाइक, मोबाइल सहित बैग बरामद हुआ है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि एसएसपी के निर्देश पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
क्या था पूरा मामला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरफराज फाइनेंस कंपनी केजीएफएस प्राइवेट लिमिटेड में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता था और कलेक्शन कर टांगर-बरहे रास्ते से बीजू पाड़ा की तरफ जा रहा था। उसी क्रम में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से ₹70000 से भरा बैग छीनने की कोशिश की जिसके बाद छिनाझपटी के दौरान सरफराज मोटरसाइकिल से गिर गया। उसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल निकाल कर दो फायर की, जिसमें एक गोली सरफराज के देने हाथ में लग गई और दूसरी गोली कंधे से छूते हुए पार कर गई सरफराज के जख्मी हो जाने के बाद अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए।