कोरोना वायरस (corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार हाई अलर्ट (Uttar pradesh government high alert) पर है। योगी सरकार ने राज्य के सात जिलों में सार्वजनिक रूप से फेस मास्क अनिवार्य करने के आदेश जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान में कहा गया है कि कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर (1) गौतमबुद्धनगर (2) गाजियाबाद (3) हापुड़ (4) मेरठ (5) बुलंदशहर (6) बागपत और (7) लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। यहांगौरतलब है कि यूपी सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कोविड की स्थिति में सुधार को देखते हुए ही मास्कन पहनने पर छूट दी थी।
कोरोना वायरस के मामलों में 141 प्रतिशत की वृद्धि
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के मामलों में 141 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और पिछले एक सप्ताह में 540 लोगों की मौत हुई। एक आधिकारिक सूत्र के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटों में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए मामले दर्ज किए गए। वर्तमान में, गौतमबुद्धनगर में 332 सक्रिय मामले हैं जिनमें सकारात्मकता दर बढ़कर लगभग 15% हो गई है।
दिल्ली में रविवार को कोविड के 517 नए मामले
दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले भी यूपी सरकार के लिए चिंता का विषय है क्योंकि यह एनसीआर के अंतर्गत आने वाले कई जिलों को प्रभावित करता है। दिल्ली में रविवार को कोविड के 517 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में 56 अधिक है। शहर के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बिना किसी मौत के 4.21 प्रतिशत की सकारात्मकता दर दर्ज की गई। पिछले सप्ताह देश भर में कोरोनावायरस के मामलों में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए।