बिहार के सरकारी स्कूलों की बदहाली से हर कोई वाकिफ है। स्कूलों में गंदगी से लेकर टीचर के पढ़ाने का तरीका तक। इतना ही नहीं स्कूली बच्चों को छोटी-छोटी चीजों की समस्या से जूझना भी पड़ता है। ऐसे में सरकार ने राज्य के स्कूलों की सूरत बदलने के लिए उनके खातों में 50-50 हजार रुपए ट्रांसफर करने जा रही है।
नीतीश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के मेंटेनेंस के लिए 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। इस राशि से स्कूलों में बल्ब, पंखा, ट्यूबलाइट, शौचालय, नल, सबमर्सिबल पाइप, ओभरहेड टैंक, खिड़की, किबाड़ बेंच, डेस्क टेबुल, आलमारी, गैस, चूल्हा, सहित किचेन सामग्री, प्रयोगशाला सामग्री सहित सभी प्रकार की मरम्मति के काम होंगे।
इसके लिए सभी जिलों के डीएम को अपने-अपने जिलों में स्कूलों में इसकी निगरानी करने का भी निर्देश दिया है। वहीं, अगर कोई विद्यालय 35 हजार रुपए का काम कराता है, तो संबंधित प्रधानाध्यापक 35 हजार रुपए का मूल विपत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को देंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा वह राशि स्कूल को हस्तांतरित की जाएगी।
बता दें कि राशि की निकासी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी करेंगे। डीसी विपत्र महालेखाकार को उपलब्ध कराने के साथ ही उसकी एक प्रति शिक्षा विभाग के एसी-डीसी कोषांग को उपलब्ध कराएंगे।