बिहार पुलिस अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी किसी पर वर्दी का धौंस दिखाते तो कभी आपस में हीं भिड़ते हुए। जिन पुलिसकर्मियों को जनता से नियम का पालन करने का जिम्मेदारी मिली हो वहीं नियमो को तार तार करेगा तो जनता का क्या होगा। पुलिस के आपस में भिड़ने का ताजा मामला कैमूर का है। जहां होमगार्ड की जवान महिला पुलिस यातायात प्रभारी का कॉलर खींच रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। महिला जवान ट्रैफिक प्रभारी को जूता निकालकर मारने की बात कहती है। वायरल वीडियो भभुआ स्थित यातायात कार्यालय का है।
मोतिहारी में नाबालिग के साथ ‘घिनौना काम’, 3 आरोपी गिरफ्तार
मेरे पास भी पावर है, कम मत समझो
वायरल वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी यातायात प्रभारी विज्यानंद पाठक का कॉलर पकड़ी हुई है और पीटने का उनके ऊपर आरोप लगा रही ह। महिला पुलिसकर्मी अपने यातायात के प्रभारी को जूता निकालकर पीटने की बात कहते हुए भी सुनी जा रही है। बार-बार चिल्ला कर कह रही है कि तुम वर्दी में हो, तुम्हारे पास पावर है तो मैं भी वर्दी में हूं। मेरे पास में पावर है, कम मत समझो। महिला सिपाही यातायात थाना भभुआ में तैनात होमगार्ड के जवान दीपशिखा बताई जा रही है। ट्रैफिक प्रभारी ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दिया है। वीडियो के वायरल होने के बाद कैमूर एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।