22 सितंबर को पटना में तलवारबाजी (फेंसिंग) के क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाडियों का चयन किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि बिहार पारंपरिक खेलों के अलावा अन्य खेलों में भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारा लक्ष्य है ज्यादा से ज्यादा खेलों में बिहार की भागीदारी बढ़ा कर राज्य और देश के लिए पदक जीतना। पदक किसी भी खेल में जीतना खिलाडियों के साथ राज्य और देश का सम्मान बढ़ाता है।
आगे शंकरण ने कहा कि तलवारबाजी में भी बिहार के खिलाड़ियों में बहुत प्रतिभा है। यहां के आकाश कुमार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और इस वर्ष 7-8 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं । तलवारबाजी के प्रति भी बिहार के युवाओं में बहुत तेजी से अभिरुचि बढ़ रही है। इसलिए हमारी ये कोशिश है कि कम उम्र के लड़के ल़डकियों के बीच से प्रतिभा की तलाश कर समुचित प्रशिक्षण द्वारा उन्हें बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तलवारबाजी टीम के रूप में राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करें।
इसी परिपेक्ष में 22 सितंबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक 9 से 14 आयुवर्ग के लड़के ल़डकियों के लिए प्रतिभा खोज का कार्यक्रम रखा गया है। यह प्रतिभा खोज सिर्फ बिहार के लड़के ल़डकियों के लिए है। इसका आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर के वालीबॉल ग्राउंड में किया जा रहा है। इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम में पंजीकरण और ज्यादा जानकारी के लिए प्रशिक्षक मीरा सिन्हा- 7258884049 और राकेश कुमार – 9334639585 से दिए गए नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।