मुजफ्फरपुर में शनिवार की देर रात ऑटो और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार 2 लोगों की मौ’त हो गई है। जबकि, करीब 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। जिनका इलाज एनएमसीएच में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि सभी लोग कांटी थाना क्षेत्र में लगे गणेश उत्सव मेला को देखने जा रहे थे। इसी दौरान पानापुर थाना क्षेत्र के पखनाहा एनएच 27 के एचपी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दिया। इस दौरान लोग घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। वहीं, मृत’कों में मानसी कुमारी बच्ची (5) और इसकी फुआ शामिल है।
इस घटना की जानकारी के बाद स्थानीय ग्रामीण भी घटनास्थल पर जुट गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई। घायलों को आनन-फानन में एसकेएमसीएएच पहुंचाया। जहां एक मासूम बच्ची सहित 2 की मौ’त हो गई है। अन्य घायल लोगों का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है।