बिहार के नवादा से एक वीडियो सामने आया है। जहां पुलिस के साथ लोग मारपीट करते दिख रहे हैं। डायल 112 की टीम की गाड़ी है। सड़क पर तीन पुलिस वाले और 4-5 लोगों में कुछ बहस होती है। इसके बाद लोग पुलिस के ड्राइवर को पीटने लगते हैं। घटना नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा गांव के पास की है। इसमें
वहीं, इस मारपीट के दौरान दरोगा और एक महिला पुलिसकर्मी उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान लोग पुलिसवालों को भद्दी-भद्दी गालियां देते भी सुना जा सकता है। बाद में 4-5 लोग दरोगा से भी उलझ जाते हैं। 2 लोग उन्हें भी मारने लगते हैं।
पुलिस वालों को पहले खेत में लोग डंडे, लाते-घूंसे से मारते दिखाई देते हैं। फिर रोड पर लेटा कर डंडे से मारते हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी किसी तरह खुद को बचाते हुए गाड़ी में बैठता है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है।
वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए नारदीगंज थाना प्रभारी गिरीश प्रसाद ने कहा कि मारपीट की घटना सोमवार को हुई थी। दरअसल डायल 112 की पुलिस टीम पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। उनकी पहचान कर ली गई है। मामले में 2 लोगों को नामजद अभियुक्त और अन्य लोगों को अज्ञात बताते हुए आरोपित बनाया गया है।