सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरीपाकर गांव में स्थित भारत गैस के रिफिलिंग प्लांट में आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया ।रिफिलिंग प्लांट में आग लगने की खबर मिलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया, अनहोनी की आशंका से लोग घरों से बाहर निकल आए। रिफिलिंग प्लांट में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन फायर ब्रिगेड आने के पहले ही प्लांट के कर्मियों एवं ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया वहीं दूसरी ओर रिहायशी इलाके में गैस का रिफिलिंग प्लांट होने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गए एवं रिफिलिंग प्लांट हटाने की मांग को लेकर एसएच 73 अमनौर – सोनहो मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया।
सड़क जाम की सूचना पर अमनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं लोगों से वार्ता कर ग्रामीणों की मांग को वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन देकर लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि यह रिहायशी इलाका है जहां गलत तरीके से भारत गैस का रिफिलिंग प्लांट खोला गया है। जहां बराबर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्लांट हटाकर कहीं सुरक्षित जगह स्थापित करने की मांग की है।