JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत हाथी-घोड़ा मंदिर के समीप चलती बाईक में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते बाईक धू- धू- कर जल उठी। हालांकि एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि बाइक सवार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार जोजोबेड़ा निवासी मोहम्मद मकसूद जोजोबेड़ा से आदित्यपुर किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान हाथी-घोड़ा मंदिर के समीप अचानक बाईक से चिंगारी निकली और देखते ही देखते बाईक में आग लग गई। घटना के बाद थोड़ी देर सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस एवं दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची।