[Team Insider] धनबाद के नया बाज़ार कबाड़ी पट्टी(Scrap shop) में पुराने टायर दुकान में शुक्रवार भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों रुपये का टायर जलकर ख़ाक हो गया। इस घटना की सूचना मिलने पर आसपास के दुकानों में हड़कंप मच गया। हालांकि अग्निशमन दस्ते की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया।
समय पर दमकल गाड़ी पहुंचती तो होता कम नुकसान
जानकारी के अनुसार जिस दुकान में आग लगी। वह पुरानी टायर दुकान मन्नू खान की है। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं मौके पर बैंकमोड़ पुलिस भी पहुंची। साथ ही आसपास के स्थानीय लोगों के द्वारा भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।वंही एक दुकानदार ने बताया कि अग्निशमन की गाड़ी देर से पहुंची। जिसके कारण आग से ज्यादा नुकसान हुआ है।