रांची : राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में आग लगी की वारदात को अंजाम दिया गया। बता दें कि पुलिसकर्मियों की सूझबुझ से वारदात रोका गया। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस आगलगी की वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि पुलिस वालों ने अपने पीने के पानी से आग पर काबू पाया।
CCTV में कैद आरोपी की तस्वीर
बता दे यह घटना डोरंडा इलाके के पत्थर रोड के रहमान ब्रेड शॉप की है ।जहां तकरीबन 3:40 पर या घटना घटी। जिसकी पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। बताया गया है की अज्ञात व्यक्ति द्वारा शॉप में आग लगा दिया गया। आग दुकान के दरवाजे और बाहरी हिस्से में फैलने लगी। वही मौके से व्यक्ति फरार हो गया। लेकिन आगलगी कि इस वारदात पर पुलिस की गश्ती वाहन पीसीआर की नजर पड़ गई । जिसके बाद में मौजूद पुलिस कर्मियों ने अपने वैन में रखे पीने के पानी से आग पर काबू पाया और बड़ी वारदात होने से बचा लिया ।
वही पुलिसकर्मी ने शॉप पर लिखे नंबर से शॉप के मालिक को फोन कर सूचना दिया। उसके बाद मौके पर दुकान मालिक और उनके परिचित पहुंचे । वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है । और पहचान भी कर ली गई है। उसे डिटेन किया गया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दिमागी हालत से ठीक नहीं था। इसलिए उसने से घटना की वारदात को अंजाम दिया।