बेगूसराय में आग ने एक ही परिवार के चार लोगों को जला कर खाक कर दिया। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 की है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रुप ले लिया, और आस पास के कई घर उसके चपेट में आ गए। इस अगलगी में एक ही परिवार के चार लोग जल कर राख हो गए। वहीं ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड द्वारा काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल दो शव को बरामद कर लिया गया है वहीं दो की तलाश जारी है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर बिजली विभाग के प्रति लोगों में गहरा आक्रोश है।
विधायक के विवादित पोस्टर को लेकर दो खेमे में बंटे राजद कार्यकर्ता, एक-दूसरे की कर दी पिटाई