Team Insider: पटना(Patna) के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड में खड़े एक बस में देखते ही देखते आग लग गई। वहीं आग लगने के बाद पुरानी बस स्टैंड में खड़ी पप्पू ट्रेवल्स(Pappu Travels) की बस(Bus) धू धू कर जलने लगी। इसको देख स्थानीय लोगों ने पप्पू ट्रैवल्स ओनर को कॉल किया है और मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर चार दमकल की गाड़ीयां पहुंच जल रही बस पर काबू पाई।
बस स्टैंड में खड़ी एक बस में अचानक लगी आग
दरअसल पिछले हफ्ते ही पटना के जक्कनपुर थाना से महज चंद फर्लांग की दूरी पर मौजूद पुराने बस स्टैंड में खड़ी एक बस में अचानक से आग लग गई थी। बता दें की इसी कड़ी में 9 जनवरी रविवार की सुबह एक बार फिर से इस घटना की पुनरावृत्ति हुई है। हालांकि इस बार एक पुराने बस स्टैंड परिसर में खड़ी पप्पू ट्रैवल्स कि बस में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि तकनीकी कुछ खराबी के कारण कुछ दिनों से पप्पू ट्रैवल्स कि यह लग्जरी बस इस पुराने बस स्टैंड परिसर में लगी हुई थी। इधर 6 जनवरी रविवार की सुबह अचानक आसपास के लोगों ने सबसे पहले उस बस से धुआं निकलता देखा जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक देखते ही देखते बस से निकल रहा धुआं, आग के गोले में तब्दील हो गया।
कुल 4 दमकल की गाड़ी मौके पर मौजूद
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे फायर ऑफिसर बताते हैं कि कुछ दिन पहले भी पटना के इस पुराने बस स्टैंड में खड़ी एक बस में आग लगी थी और एक बार फिर रविवार को इस परिसर में खड़ी एक बस में आग लग गई हैं। कहीं ना कहीं बस स्टैंड के खाली होने के बाद इस बस स्टैंड में कुछ असामाजिक तत्व का जमावड़ा हो गया है। साथ ही संभावनाएं जताई जा रही हैं की इस घटना को भी पुराने बस स्टैंड परिसर में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने ही अंजाम दिया है। फिलहाल बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए कुल 4 दमकल की गाड़ी मौके पर मौजूद थी। बिना किसी जानमाल के नुकसान से बस में लगी आग को बुझा दिया गया है।