बिहार में सारण जिले के तरैया प्रखंड में शनिवार को अचानक लगी आग से 30 घर जलकर खाक हो गए। मामला तरैया प्रखंड के सिरमी विनटोली का है। बताया जा रहा है कि यहां चूल्हे की चिंगारी से उठी आग ने भयावह रूप ले लिया। इस घटना में लगभग 30 घर जलकर राख हो गए हैं।
मौके पर तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कू ने पहुंच कर दमकल गाड़ियां बुलवाई। चार दमकल गाड़ियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया। इस दौरान धनवीर कुमार सिंह बिक्कू ने अंचल अधिकारी को फोन कर के घटना की सूचना दी। साथ ही धनवीर कुमार सिंह बिक्कू ने जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा देने की भी मांग की है। इस दौरान चैनपुर बीडीसी प्रतिनिधि मुना राय, सुजय साह, शेखर तिवारी, नीरज सिंह, अमित सिंह आदि भी मौजूद रहे।