अररिया में एक शादी समारोह में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मंडप से उठाकर दूल्हा सहित चार लोगों को बंधक बना लिया। यही नहीं, बंधक बनाकर चारों को बांस से लटका कर खूब पिटाई भी की। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाया जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने और पीड़ित वर पक्ष के चाचा रामानंद विश्वास के महलगांव थाना में आवेदन देने के बाद पुलिस हरकत में आई और दूल्हा समेत चारों बंधक को मुक्त कराया।
वधू पक्ष ने विरोध किया तो मारपीट शरू
दरअसल, जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के तरौना गांव से गुरुवार की रात एक बारात जोकीहाट प्रखंड के महलगांव ओपी क्षेत्र स्थित पचैली गांव आई थी। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान रात ढाई बजे के करीब बाराती बाहर पटाखा छोड़ रहे थे। जिसका वधू पक्ष वालों ने विरोध किया तो बारातियों के साथ कहासुनी हो गई। इसी दैरान मारपीट शरू हो गई। दूल्हे के चाचा रामानंद पासवान ने बताया कि हथियार का भय दिखाकर दुल्हन को देने के लिए लाए जेवर 20 भरी चांदी एक भरी सोना छीन लिया। साथ ही बाराती गाड़ी से दूल्हा अविनेश कुमार विश्वास के साथ और चार लोगों को अगवा कर लेकर चले गए। जिसके बाद दूल्हा समेत चारों की बांधकर पिटाई की गई।
पुलिस ने दूल्हा सहित रिश्तेदारों को बरामद किया
दूल्हे के पिता चमनलाल विश्वास ने किसी तरह से अपने भाई रामानंद विश्वास को फोन से पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही रामानंद विश्वास ने महलगांव ओपी में लिखित आवेदन देकर सभी को छुड़ाने की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने 10-15 लोगों को नामजद किया। महलगांव ओपी अध्यक्ष गुलाम शहबाज ने बताया कि जैसे ही रामानंद विश्वास द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई। दूल्हा और उनके रिश्तेदारों की बरामदगी को लेकर छापामारी शुरू कर दी गई और बिना देर किए चारों को बरामद कर लिया गया।