बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है। अपराधियों में पुलिस का भी खौफ नहीं दिख रहा है। लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला समस्तीपुर से सामने आया है। जहां बुधवार की शाम कबाड़ी कारोबारी की गोली मार’कर ह’त्या कर दी गई। बताया जा रहा कि 2 बदमाश बाइक से पहुंचे और काउंटर पर बैठे कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दो गोली सीने में लगी, जिससे उसकी मौ’त हो गई। मृतक की पहचान बेचू सेठ के रूप में की गई है। घटना शहर के नीम गली मोहल्ला की है।
ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से एक बार सवाल खड़ा हो गया है। घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। कारोबारी के बेटे साजन कुमार ने बताया कि ‘शाम करीब 7 बजे मेरे पिता दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर 2 युवक आए। एक युवक बाइक पर ही बैठा था, जबकि दूसरा काउंटर के करीब पहुंचा। पिता से बातचीत करने लगा। इसी दौरान अचानक आरोपी ने मेरे पिता पर गोली चला दी। गोली मारने के बाद बाइक पर बैठकर बूढी गंडक बांध के रास्ते फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृ’त घोषित कर दिया।’
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले मोहल्ले में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। इसको लेकर बेचू सेठ का मोहल्ले में विवाद हुआ था। हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया था। घटना को लेकर कहीं कोई लिखित शिकायत नहीं की गई थी। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि शहर के नीम गली मोहल्ला में गोली मारकर एक कारोबारी की ह’त्या की सूचना मिली है। नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।