वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप अपने विदांस अंदाज में रहने के लिए जाने जाते है। बेफिक्र अपनी दुनिया में मगन रहने वाले तेजप्रताप इन दिनों पटना में पार्कों का निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान कई जगह गंदगी देख अधिकारियों पर तेज प्रताप भड़क गए। और उनकी जमकर क्लास लगाई। जिसके बाद वहां की साफ-सफाई भी करवाई। वहीं उपस्थित लोगों ने अधिकारियों की तेजप्रताप से शिकायत की। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कर्मियों से करवाई पार्क की साफ-सफाई
दरअसल, बिना अधिकारियों के जानकारी के मंत्री तेजप्रताप शुक्रवार को कंकड़बाग और राजेंद्र नगर के कई पार्कों का निरीक्षण किया। जहां उन्हें जगह-जगह गंदगी दिखी। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगा दी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम में किसी प्रकार की कौतुहल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को फटकार लगाता देख आस-पास के लोग भी इक्ट्ठा हो गए। और अधिकारियों की शिकायत की। मंत्री ने सभी की समस्या सुन उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया। और कर्मियों से पार्क की साफ-सफाई भी करवाई।
जानवरों का किया नामकरण
पार्कों का निरीक्षण करने के बाद तेज प्रताप जू पहुंचे, जहां असम से विभिन्न प्रजातियों के जानवरों को जू लाया गया था, जिसका उन्होंने नामकरण भी किया। ब्लैक पैंथर को बधीरा जबकि मादा गैंडा को सीमा नाम दिया।