जिले के सिकटा प्रखंड स्थित मसवास पंचायत में पीएम आवास योजना के कई लाभुकों से मोबाइल के जरिए ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले में पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक ने कंगली थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आवास सहायक राम सुभाष महतो ने बताया कि सुभाष जी नाम बताकर आवास योजना का भुगतान कराने के लिए ठगी की जा रही है। लोगों को फोन कर ठग लाभुकों से आधार कार्ड, राशन कार्ड व बैंक पासबुक की मांग के साथ ही मोबाइल व स्केनर के माध्यम से रुपए की मांग कर रहा है। ठग सुभाष जी का नाम बताकर मसवास के विनोद, इनरवा के दिनेश प्रसाद, सबैठवा के अदुद आलम आदि से रुपए की ठगी कर लिया है। थानाध्यक्ष पूर्णकाम सामर्थ्य ने इस मामले को गम्भीर बताते हुए कहा कि आवास सहायक के आवेदन में दिए मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है।