मुजफ्फरपुर के नर्सरी व्यवसायी प्रवीण कुमार(27) की 17 सितंबर को पुणे में ह’त्या हुई थी। इस घटना में प्रवीण के दोस्त राजीव कुमार समेत 4 लोगों को पुणे पुलिस ने अरेस्ट किया था। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुणे पुलिस के अनुसार, राजीव को यह शक था कि उसकी पत्नी का प्रवीण से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसी शक में उसने नर्सरी में पहले से काम कर चुके धीरज कुमार, संदीप कुमार और मनोज कुमार के साथ मिलकर प्रवीण को मा’र डालने की साजिश रची। मंगलवार की रात पुणे में नर्सरी में प्रवीण सो रहा था। इसी दौरान राजीव समेत चारों ने धारदार हथियार से गला काट कर उसकी ह’त्या कर दी।
बता दें कि आरोपी राजीव कुमार प्राइमरी स्कूल का शिक्षक है। मनोज, राजीव कुमार का अपना भाई है। मनोज, धीरज, संदीप और प्रवीण(मृतक) एक साथ काम करता था। वहीं, शुक्रवार को प्रवीण का शव उसके घर मुजफ्फरपुर के सकरा थाने क्षेत्र के मछही गांव पहुंचा। यहां परिजनों ने गुस्से में आकर प्रवीण के श’व को राजीव के घर लाया। वहां, घर में मौजूद राजीव के पिता के साथ पहले मारपीट की। फिर श’व को उसके घर के पास ही जलाने लगा। इसके बाद गांव में माहौल खराब हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली। वो मौके पर पहुंच मामले को शांत करवाए। शव का अंति’म संस्कार करवाया। इसके बाद राजीव के पिता को अपने साथ पुलिस की गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई।
बता दें कि मृतक प्रवीण कुमार पुणे में नर्सरी का काम करता था। वो यहां से पौधा पुणे ले जाकर नर्सरी शुरू किया था। इसमें राजीव का भाई मनोज और धीरज और संदीप भी काम करता था। चारों एक ही गांव के रहने वाले हैं। वहीं, राजीव ने अपने भाई, धीरज और संदीप के साथ प्लानिंग रच घटना को अंजाम दिया। वहीं, मनोज का भी प्रवीण के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था। अभी तक धीरज और संदीप का प्रवीण से कोई दुश्मनी था या नहीं ये सामने नहीं आया है।
घटना की प्लानिंग के बाद राजीव 3 दिन का स्कूल से छुट्टी लेकर सोमवार को मुजफ्फरपुर से फ्लाइट से पुणे पहुंचा था। मंगलवार की रात उसने मर्डर किया। ह’त्या के बाद पुणे पुलिस ने मनोज और धीरज को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इनके निशानदेही पर भाग रहे राजीव और धीरज के मोबाइल लोकेशन को पुलिस ने ट्रैक किया। बुधवार को ट्रेन पकड़ने से पहले ही पुलिस ने कल्याण जंक्शन से राजीव और धीरज को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि प्रवीण की हत्या के बाद घर पहुंच कर पत्नी की भी ह’त्या कर देने की साजिश थी। लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।