[Team Insider]: दरभंगा पुलिस(Darbhanga Police) ने अंतरजिला लूटेरे गिरोह का पर्दाफाश कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। इन्होंने गत 31 दिसबंर को सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र (Singhwada Police Station) के भरवाड़ा बाजार में एक युवक से 25 हजार तथा कमतौल थानाक्षेत्र के कदम चौक के निकट से एक महिला रुक्मिणी देवी को झांसा देकर गाड़ी में बिठा कर 50 हजार रुपये लूट लिए थे। इन दोनों कांड में इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थानाक्षेत्र के चांदपरसा निवासी अमरजीत महतो, अनिल कुमार, सुबोध कुमार, जितेंद्र प्रसाद तथा अलमेंद्र कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते दरभंगा के प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद कमतौल थानाध्यक्ष एवं सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, साथ ही टेक्निकल टीम को भी लगाया गया।
अंततः पुलिस को कामयाबी मिली और ये पांचो गिरफ्तार हुए। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से हुंडई आई टेन कार भी बरामद हुआ है, जिसका उपयोग ये लूट की घटनाओं को अंजाम देने में करते थें। इनके पास से दोनों से लूटे गए नगद कुल 75 हजार भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा कागज की गड्डी से बने नोट आकार के गड्डी भी मिले है, जिसके अंदर कागज रखे रहते थें और ऊपर से 500 के नोट। इसका उपयोग ये लोगों को झांसा देने में करते थें। एसएसपी ने बताया कि इनके अन्य आपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है।