गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र के एनएच 75 पर अर्पित लाइन होटल के पास पिकअप वैन और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ उपचुनाव : AJSU से सुनीता चौधरी होंगी में प्रत्याशी, कल करेंगी नामांकन
पिकअप और मोटरसाइकिल की हो गई सीधी टक्कर
घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीनों युवक मेराल आ रहे थे। इसी दौरान अर्पित लाइन होटल के समीप पिकअप और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में मेराल थाना के लातदाग के प्रिंस कुमार और भंडरिया के आकर्षण बाड़ा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में 1 गंभीर रुप से घायल हो गये जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है।