मनुआपुल थाना क्षेत्र के तुनिया बिशनपुर पंचायत के नगदहियां गांव के समीप बड़ी नहर में डूबने से एक लड़की की मौ’त हो गई थी। लड़की के डूबने के तीन दिन बाद शव को नहर से निकाला गया है। युवती की पहचान तुनिया विशुनपुर गांव निवासी रामायण राउत की पुत्री गायत्री देवी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है की सोमवार की शाम को गायत्री देवी सुअर चराने के लिए गई थी, जहां पैर साफ करने के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह नहर के पानी के बहाव में बह गई । स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची मनुआपुल थाने की पुलिस ने दूसरे दिन से जांच शुरु कर दिया। एनडी आर एफ के टीम के द्वारा घंटों मशक्कत करने के बाद भी शव नहीं मिला दो दिन तक जारी इस सर्च अभियान के बाद तीसरे दिन नहर से श’व को बरामद किया गया।
जातीय गणना कराकर सरकार बिहार को विकास से विनाश की ओर ले जा रही, आरसीपी सिंह का नीतीश पर हमला