सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया स्थित पहाड़ी बाबा के मठिया से करोड़ों रुपए की अष्टधातु की हनुमान जी की प्रतिमा की चोरी हो गई। घटना मंगलवार की देर रात्रि की है। चोरी की जानकारी तब मिली जब मंदिर के पुजारी मंदिर गए। जहां उन्होंने देखा की हनुमान जी की प्रतिमा गायब है। घटना के संबंध में मंदिर के महंत इंद्रमणि दास शास्त्री ने बताया कि रात्रि में पूजा पाठ करने के बाद मंदिर में ताला लगाकर चाबी वहीं पर लटका दिया गया था, जिसके बाद सभी लोग जाकर सो गए थे। जिसके बाद किसी ने हनुमान जी की प्रतिमा की चोरी कर ली और ताला लगाकर चाबी अपने साथ लेकर चले गए। सुबह करीब 4:00 जब मंदिर के पुजारी जगे तो देखा की चाबी गायब है और मंदिर के अंदर से हनुमान जी की प्रतिमा भी गायब हो गई है।
इसके बाद मंदिर के महंत ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी, स्थानीय लोगों के द्वारा रिवीलगंज थाने की पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची रिवीलगंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि इस मंदिर में पूर्व में भी दो बार चोरी हो चुकी है। वर्ष 1998 में ही चोरों के द्वारा माता सीता भगवान श्री राम और भगवान लक्ष्मण मूर्ति चोरी कर ली गई थी। जो अब तक बरामद नहीं हो पाई है। अब चोरों के द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा की चोरी कर ली गई है।
चोरी की गई हनुमान जी की प्रतिमा अष्टधातु की बताई जा रही है जिसका वजन लगभग 42 किलो है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द प्रशासन मूर्ति को बरामद करें और चोरों की गिरफ्तारी करें। वही इस घटना की सूचना मिलते ही रिविलगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों के द्वारा डॉग स्क्वॉड के माध्यम से जांच कराए जाने की मांग की जा रही है।
सरकारी स्कूल के शिक्षक का सिंदूर, बिंदी लगाते वीडियो वायरल, गांववालों ने नशे में होने का लगाया आरोप