[Team Insider]: गोपालगंज (Gopalganj) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का खतरा काफी बढ़ गया है। आए दिन लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। हालात यह है कि कोरोना संक्रमण सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) में भी फैल चुका है। इसके बावजूद भी अस्पताल में इलाज कराने आये लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। शुक्रवार को ओपीडी (OPD) में मरीजों की इलाज करने पहुंचे एक डॉक्टर समेत पांच लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
अस्पताल में मास्क के बिना इलाज नहीं
संक्रमित डॉक्टर समेत सभी लोगों को तत्काल होम आइसोलेशन में भेजा गया। वहीं यूनियन बैंक का एक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद बैंक की शाखा को बंद कर दिया है। एक साथ 3 बड़े जगहों पर पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण जिले में हड़कंप मचा हुआ है। सदर अस्पताल प्रशासन के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि मास्क लगाए बिना अगर कोई मरीज इलाज के लिए आता है तो उनका इलाज संभव नहीं है। इतना ही नहीं अस्पताल परिसर में बिना मास्क के देखे जाने पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।
कोरोना गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने का आदेश जारी
सिविल सर्जन डॉ के के मिश्रा ने बताया बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अपने-अपने घर में आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने जाने वाले सभी लोगों को मास्क पहनकर आने की अपील की है। अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने का आदेश जारी किया है। सिविल सर्जन ने कहा कि ओपीडी कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराते हुए चलाया जायेगा।