बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव व राबड़ी देवी दोनों का पैतृक निवास बिहार के गोपालगंज जिले में है। हालांकि बीते कई महीनों में दोनों ने गोपालगंज की यात्रा नहीं की है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि सोमवार, 21 अगस्त को दोनों गोपालगंज की यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वे थावे वाली मां के दर्शन भी करेंगे और संभावना है कि अपने पैतृक गांव फुलवरिया भी जाएंगे। बताया जा रहा है कि लालू यादव आज रात गोपालगंज में ही रहेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले यात्रा!
दरअसल, लालू यादव की पार्टी राजद बिहार की सत्ता में तो वापसी कर चुकी है लेकिन उनकी पारिवारिक मुश्किल खत्म होने का नाम नहीं ले रही। एक ओर लालू यादव को लोकसभा चुनाव की चिंता है, जो अगले साल होना है। पिछले चुनाव में लालू की पार्टी कोई सीट लोकसभा चुनाव में नहीं जीत सकी थी। तो दूसरी ओर कानूनी पचड़े में फंसे लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट जाकर बढ़ा दी है। सीबीआई ने लालू यादव की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है, जिस पर सुनवाई 25 अगस्त को होनी है। इससे ठीक पहले लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ गोपालगंज की यात्रा पर जा रहे हैं।
तेजस्वी पिछले साल गए थे गोपालगंज
डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव पिछले साल सितंबर में गोपालगंज गए थे। तब उन्होंने भी थावे वाली मां के दर्शन किए थे। साथ ही गोपालगंज में तेजस्वी यादव ने मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा भी थावे में ही की थी। इसके लिए उन्होंने 500 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया था। लालू परिवार का पैतृक जिला गोपालगंज होने के बाद भी वहां से उनके परिवार के किसी व्यक्ति ने चुनाव नहीं लड़ा है। लेकिन फुलवरिया के अलावा गोपालगंज शहर में भी लालू परिवार का एक घर है, जिसे पूर्व सांसद रघुनाथ झा ने लालू परिवार को गिफ्ट किया था।