जिला के जलालपुर प्रखंड में स्थित शिवालय मंदिर मैदान में भारत पेट्रोलियम द्वारा निर्मित किसान सम्मान भवन का उद्घाटन राज्यपाल ने किया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि किसान को प्रोत्साहित करने की जरूरत है , खेत के कोने पर खड़े होकर उन्हें मजदूरी करते देखने की जरूरत नही है। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को सबसे पहले जिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद मंच तक जाने के क्रम में राज्यपाल भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले। उसके बाद मंच पर पहुंच महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और अन्य मेहमानों के साथ दीप प्रव्जल्लित कर समारोह की विधिवत शुरुआत किया।
समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया जिन्हें राज्यपाल महोदय ने अंगवस्त्र और मोमेंटो के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किया। अपने संबोधन में महामहिम ने समाज के लोगो का आवाहन करते हुए कहा कि किसानों का साथ दीजिये, किसानों का सम्मान कीजिये, क्योकि किसान ही देश की रीढ़ है और उनको यह विश्वास दिलाइये कि आप उनके साथ खड़े हैं। महामहिम ने कहा कि देशी बीज देशी उर्वरक का इस्तेमाल किसानों की आय को दुगुनी करने में सहायक है देशी विधि से खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है। शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा का जो विरोध करे उसके विरुद्ध खड़ा होने की जरूरत है।
बिहार पुलिस की शर्मनाक करतूत : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नहर में फेंका, वीडियो वायरल