पटना के आलमगंज से लापता दो बच्चियों को गुलज़ारबाग रेल पुलिस ने वापस घर भेज दिया। जीआरपी के अनुसार वे दोनों बच्चियाँ गुलज़ारबाग के प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर भटकती हुई पायी गयीं। रेल पुलिस को इसपर संदेह हुआ और उन दोनों को थाने लाकर उनसे पूछताछ की गयी। बच्चियों को अपने घर का मोबाइल नंबर याद था। पुलिस ने उनके द्वारा बताये नंबर पर उनके परिजनों को कॉल किया। खबर मिलते ही परिजन गुलज़ारबाग के जीआरपी थाने पहुँच गए। पूरी तरह से शिनाख़्त करने के बाद पुलिस ने बच्चियों सहित परिजनों को जाने की अनुमति दे दी।
बताया जा रहा है कि बच्चियाँ खेल खेल में घर से दूर निकल गयीं और भटकते हुए गुलज़ारबाग रेलवे स्टेशन पहुँच गयीं। परिजनों के अनुसार वे उन्हें ढूँढने में लगे हीं थे कि जीआरपी से खबर आ गयी। जब वे रेल थाने पहुंचे और बच्चियों को वहाँ पाया तो उनकी जान में जान आई।