[Team insider] गुमला मंडल कारा में बंद गैंगस्टर(Gangster) सुजीत कुमार सिन्हा के द्वारा अपने गुर्गों के साथ पार्टी(Party) मनाने की तस्वीर वायरल होने प्रशासन हरकत में आयी। जिसके बाद मंगलवार को एसडीओ रवि आनंद, डीएसपी प्राण रंजन व थाना प्रभारी मनोज कुमार गुमला मंडल कारा पहुंचे और जांच की।
कैदियों ने भी पार्टी मनाने की बात कही
गुमला मंडल कारा पहुंचे अधिकारियों को जांच के क्रम में कई नई बातें जानने को मिली। वहीं एसडीओ रवि आनंद ने बताया कि उनके नेतृत्व में मंडल कारा में जांच की गई। जांच के दौरान गैंगेस्टर सुजीत कुमार सिन्हा से पूछताछ किया गया तो उसने पार्टी मनाने की बात कबूल की है। इस संबंध में कैदियों ने भी पार्टी मनाने की बात कही।
दोषी जेल कर्मियों पर की जाएगी कार्रवाई
एसडीओ ने बताया कि जेल के अंदर सामग्री पहुंचाने की जांच भी की गई, लेकिन किसी ने अपराध नहीं कबूला है। लेकिन यह एक गंभीर मामला है, दोषी जेल कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। इधर मंडल कारा में गैंगेस्टर द्वारा पार्टी मनाने का मामले पूरे में सुर्खियों में है और जेल मेनुएल की धज्जी उड़ने की बात लोग कर रहे हैं। जेल में बंद गैंगेस्टर जेल से ही अपना गिरोह भी चला रहे हैं और अंदर बैठकर बाहर के व्यापारियों व ठेकेदारों से लेवी की रकम भी भयादोहन कर वसूल रहे हैं।
नोटों का बंडल कैदियों में बांटने की बात गैंगेस्टर ने कही
इधर यह जानकारी मिली है कि गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा ने बताया है कि नोटों का बंडल वे जेल में बंद कैदियों के बीच बांट दिया है लेकिन कैदियों ने पैसे मिलने से इंकार किया है। प्रशासन जेल में पहुंचे नोटों की गड्डियों की तलाश में भी जुटी हुई है। आखिर वह पैसा कहां गया।
जेल में पार्टी तो मनाया गया लेकिन नोटों की गड्डी भी कैसी वहां पहुंच गई यह जांच का विषय है। जबकि जेल के अंदर आने-जाने वालों और सामानों की बारिकी से जांच होती है। फिर नोटों की गड्डी व महंगी शराब के बोतल के जेल के भीतर चला जाना कई सवाल खडे कर रहे हैं। यह बात तो साफ हो गई है कि बिना किसी जेल कर्मी के मिली भगत के जेल के भीतर शराब की बोतल जाना मुनासिब नहीं लगता है। वहीं रूपयों का बंडल कई सवालों को जन्म दे रहा है।