[Team Insider] कामडारा थाना क्षेत्र के केनालोया गांव के समीप एंटी क्राईम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान कामडारा पुलिस ने पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य ओझा पहान को चोरी की एक बाईक के साथ गिरफ्तार किया है।
पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आया पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य ओझा पहान कामडारा थाना क्षेत्र के रामतोल्या गांव का निवासी है। कामडारा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारीब के निर्देश पर 28 फरवरी की रात रामतोल्या से चितापिडी़ जाने वाली सड़क पर एंटी वाहन क्राईम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान रामतोल्या की ओर से एक बाईकआते दिखाई दिया और बाईक चालक पुलिस को देख भागने लगा।लेकिन पुलिस बल के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।
चोरी की बाइक बरामद
वहीं पुछताछ के क्रम में उसने बताया कि गिरफ्तार पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य ओझा पहान है। पुलिस उसके पास से एक बाइक बरामद की है। जो चोरी की है।वह बाइक खूंटी जिला से चोरी की गई थी और चोरी की यह बाइक को रामतोल्या निवासी पीएलएफआई सदस्य मांडू तोपनों ने दिया था। वहीं गिरफ्तार ओझा पाहन के खिलाफ कामडारा और बसिया थाना में आधे दर्जन उग्रवादी कांड का मामला दर्ज है।