गुमला के भरनो प्रखंड के अमलिया जंगल के समीप रविवार की सुबह लगभग 8:30 बजे एक जंगली हाथी ने बाइक सवार तुरीअंबा गांव निवासी कृष्णा हजाम उम्र 30 वर्ष को कुचलकर मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा हजाम अपने पत्नी व बच्चा के साथ अपनी बाइक में सवार होकर तुरिअम्बा गांव से चट्टी की ओर मेहमानी जा रहा था,इस क्रम में अमलीया जंगल के समीप एक जंगली हाथी सड़क के किनारे आ गया और कृष्णा हजाम को अपने चपेट में लेते हुए बीच सड़क से सूड़ से लपेट कर पटक पटक कर जंगल की ओर ले गया लगभग 100 मीटर तक उसे सड़क से घसीट कर जंगल के समीप ले जाकर मार डाला।
उचित मुआवजा वन विभाग को देने की मांग की
वहीं पत्नी और बच्चा भी घायल हुए हैं,स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा चट्टी के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती किया गया।जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस व कई जनप्रतिनिधि घटनास्थल पहुंचे हैं, हालांकि वन विभाग की टीम घटनास्थल नहीं पहुंची थी,जबकि वन विभाग को घटना की सूचना दी जा चुकी है।जनप्रतिनिधियों ने घटना को दुखद बता कर मृतक परिवार के परिजनों को उचित मुआवजा वन विभाग को देने की मांग की है और हाथी को भगाने की मांग की है।