छपरा में आज गुरु पूर्णिमा को लेकर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है। यह महोत्सव पुरानी बाईपास स्थित मां पार्वती आश्रम में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दूर-दूर से ग्रामीण माता के दर्शन और शक्ति बालक महाराज का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। सूबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही है। यह मंदिर छपरा की एकमात्र मंदिर है जो पार्वती आश्रम के नाम से जाना जाता है। करीब 50 वर्षों से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु महोत्सव के रूप में यहां पूजा अर्चना की जाती है।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यहां मेले का भी आयोजन होता है इसमें डिज्नीलैंड मेले का आयोजन किया जाता है। जिस का लुफ्त शहरवासियों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग उठाते हैं। दिन का यह मेला साल में एक बार ही लगता है लेकिन बहुत कुछ संदेश छोड़ जाता है जिसमें स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि दूरदराज से लोग यहां पहुंचकर इस पूजा-अर्चना में भाग लेते ही नहीं बल्कि इस कार्यक्रम को पूरी निष्ठा के साथ संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाते है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन पूजा अर्चना किया जाता है महोत्सव काफी हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। और इस उत्सव के बाद कल से भगवान भोले शंकर के लिए पूजा अर्चना शुरू हो जाएगा।
STF में तैनात ASP के पिता की ट्रेन से कटकर हुई मौ’त, ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला था पैर