RANCHI: मध्य रेलवे के अंतर्गत चितली और पुनतांबा पर विकास कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से हटिया-पुणे एक्सप्रेस प्रभावित रहेंगी। ऐसे में ये ट्रेनें बदले रूट से चलेगी। जबकि समय में भी बदलाव किया गया है।
ये होगा बदलाव
ट्रेन संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ 27/03/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नागपुर, बल्हारशाह, सिकंदराबाद, वाड़ी, दौण्ड, पुणे होकर चलेगी
ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ 29/03/2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 10:45 बजे के स्थान पर 7 घंटे 10 मिनट विलंब से अर्थात 17:55 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided