[Team insider] पुलिस ने हवाई अड्डा के अतिथि होटल से अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नगवां हवाई अड्डा के समीप होटल अतिथि में अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति रह रहा है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक छापेमार दल का गठन किया गया। वहीं कर्रवाई करते हुए होटल अतिथि से एक व्यक्ति को अवैध हथियार एवं गोली के साथ पकड़ा गया।
एक पिस्टल जिन्दा कारतुस, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त आमिर रजा(24), पिता मो. तौकिर हज़ारीबाग के रोमी का रहने वाला है। इसके पास से 7.65 एम एम का एक पिस्टल, 7.65 का दो जिन्दा कारतुस, 7.65 एम एम, का एक मैग्जिन, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। कोर्रा थाना कांड संख्या 34/22 धारा 25(1AA)/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। इस छापेमारी दल में कोर्रा थाना व पेलावल थाना के पुलिस बल मौजूद थे।