बिहार की पुलिस लगातार अपने कारनामे को लेकर चर्चा में रहती है। अक्सर पुलिस पर कोई न कोई इल्जाम लगते रहा है। जांच में लापरवाही के आरोप के साथ ही अब पुलिसकर्मी पर रेप के भी आरोप लगने लगे है। इसी से जुड़ा ताजा मामला पटना के दुल्हिनबाजार थाने से सामने आया है। जहां एक महिला ने एक दारोगा पर दु’ष्कर्म के आरोप लगाए है। जिसके बाद आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसडीएम व ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दवा दुकानों पर की गई छापेमारी, एक्सपायरी दवा बरामद
मामले को लेकर महिला का कहना है कि उसके पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस मामले में मालसलामी थाना में तैनात दारोगा रामकृष्ण सिंह कांड के अनुसंधानकर्ता थे। महिला ने दारोगा से भेंटकर उनसे इस मामले का अनुसंधान जल्द करने को कहा, ताकि उसके पिता के इंश्योरेंस के रुपये पीड़ित परिवार को मिल सके। दारोगा ने मदद का आश्वासन देते हुए झांसे में लेकर महिला से जबरन शारीरिक संबंध बनाया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो दारोगा ने धमकी देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद महिला और उसके पति ने फुलवारीशरीफ थाना में मामले की लिखित शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।