RANCHI : सेना के कब्जे वाली जमीन व रांची के अन्य भूखंडों की फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम के आरोपी अफसर अली की जमानत पर ईडी की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अफसर अली केअधिवक्ता ने कहा कि अफसर पर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप है। लेकिन उसके पास से एक रुपये की भी बरामदगी नहीं हुई है। जिसपर ईडी के अधिवक्ता ने कहा कि लैंड स्कैम में अफसर अली की भूमिका सबसे बड़ी है। छापेमारी के दौरान उसके पास से 26 अलग-अलग भूमि की डीड बरामद हुई है, जो फर्जी है। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक ने बहस की। दोनों पक्षों की ओर से बहस सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि लैंड स्कैम की अब तक की जांच में अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर चुकी है।