BOKARO : बोकारो में भी छठ महापर्व सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित किए जाने के साथ ही संपन्न हो गया। चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा था। शुक्रवार को नहाय खाय, शनिवार की शाम खरना अनुष्ठान, रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य और सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही छठ व्रतियों ने हवन-पूजन अनुष्ठान करते हुए महापर्व का समापन किया। जिले के गरगा छठ घाट, चास छठ घाट, ब्राह्मण द्वारिका तालाब सहित बेरमो कोयलांचल के दामोदर नदी के किनारे में छठ व्रतियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भगवान भाष्कर को अर्ध्य अर्पित किया और अपने परिवार सहित सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखने को लेकर महापर्व छठ की उपासना का समापन किया और फिर अगले वर्ष श्रद्धापूर्वक छठ पूजन की कामना की।