बुधवार को दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश के अलावा कई अन्य नेता शामिल नहीं हो रहे है। लेकिन सबसे ज्याादा चर्चा नीतीश की हो रही है। हालांकि नीतीश के शामिल नहीं होने की वजह उनकी तबीयत खराब होना बताया जा रहा है। वहीं नीतीश की हेल्प रिपोर्ट लगातार विपक्षी द्वारा मांगा जा रहा है। लेकिन सीएम की हेल्थ रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है जिसके बाद लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने बैठक में मुख्यमंत्री के शामिल नहीं होने की वजह बताते हुए ट्वीट किया है।
डिप्टी CM तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में दो पक्षों के बीच हुई खू’नी झड़प, पांच लोग गंभीर
“मुख्यमंत्री जी और उनकी नीतियां फ्लॉप साबित हुई है”
चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा है कि जैसे बिहार में मुख्यमंत्री जी और उनकी नीतियां फ्लॉप साबित हुई है पुनः एक बार विपक्ष को एकजुट करने की नीति भी विफल हो गई।
@NitishKumar जी का नेतृत्व विपक्ष के किसी भी नेताओं को स्वीकार्य नहीं था। इसीलिए तास के पत्ते की तरह लोकसभा चुनाव से पूर्व ही बिखर गया। तीन राज्यों में करारी हार से स्पष्ट पता चल गया कि नीतीश कुमार जी की अगुवाई वाला महागठबंधन प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाले एन.डी.ए गठबंधन के सामने ढेर हो गया , कल होने वाली विपक्ष की बैठक में नीतीश कुमार जी का शामिल न होना साफ जाहिर करता है कि मुख्यमंत्री जी हार से डर गए है और हमेशा की तरह पिछले दरवाजे से भागने के प्रयास में है। नीतीश कुमार जी ये तो अभी शुरुआत ही है,आने वाले दिनों में देखते जाइए क्या होता है।