विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बताया है कि I.N.D.I.A की अगली बैठक 17 दिसंबर को होगी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि बैठक में सभी दलों के नेता शामिल होंगे।
17 दिसंबर को होगी बैठक
बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने I.N.D.I.A की बैठक बुलाई थी। 6 दिसंबर को ये बैठक होने वाली थी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से इस बैठक से दूरी बना ली। जिसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया। I.N.D.I.A की बैठक को लेकर लालू यादव ने कहा कि 17 दिसंबर को अब I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक होने जा रही है, जिसमें सभी लोग शामिल होंगे।
“कमजोर नहीं हुई है कांग्रेस”
दरअसल लालू यादव आज बक्सर के ब्रह्मपुर विधायक शंभू यादव के बेटे के तिलक में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विधायक के माता-पिता की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान लालू ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमजोर नहीं हुई है। मध्य प्रदेश में कुछ नेताओं की कमी रही जिसके कारण हार का मुंह देखना पड़ा।