पिछले 30 घंटों से सोन पुल के पुल के दो पिलरों के बीच फंसे 12 वर्षीय रंजन कुमार को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल तो लिया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। 30 घंटों से पिलर में फंसे रहने के कारण उसकी स्थिति खराब हो गई थी। अस्पताल ले जाने से पहले रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। रेस्क्यू के बाद बच्चे को एम्बुलेंस से सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया। बच्चे के पुल से निकाले जाने के बाद लोगों ने थोड़ी देर के लिए राहत की सांस ली थी लेकिन जब पता चला कि बच्चा अब इस दुनियां में नहीं रहा तो मानों सन्नाटा पसर गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गयी। सदर अस्पताल के डॉक्टर ब्रजेश ने बच्चे की मौत की पुष्टि की है।