सारण जिले के एकमा थाना के थानाध्यक्ष का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस वायरल ऑडियो के आधार पर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। सारण के पुलिस कार्यालय ने इसकी सूचना भी जारी कर दी है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि वायरल ऑडियो में थानाध्यक्ष का निजी ड्राइवर शराब कारोबारी से पैसे मांग रहा है। ऑडियो प्रारंभिक जांच में सत्य प्रतीत हो रहा है। इसलिए सारण पुलिस प्रशासन ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।