केंद्र सरकार के अग्नीपथ योजना खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं अगर बिहार की बात की जाए तो बिहार के कई जिलों में अभ्यर्थियों द्वारा ट्रेनों को जलाने, प्लेटफॉर्म क्षतिग्रस्त करने, टॉलटैक्स को क्षति पहुंचाने और बीजेपी कार्यालय को क्षतिग्रस्त करने के मामले सामने आये हैं। जिसके बाद एजेंसियों द्वारा सतर्क किए जाने के बाद केंद्र सरकार अब अलर्ट मोड़ पर आ गई है। वहीं बिहार सरकार ने 12 जिलों (कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, वेस्ट चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण) पर इंटरनेट पर लगाम लगाने को नॉटीफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर समेत 22 पर 3 दिन मैसेज फोटो वीडियो बंद रहेंगे।
राजनीतिक दलों ने भी इस स्कीम को वापस लेने की मांग की है
केंद्र सरकार ने मंगलवार को ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की थी। देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है। बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है। इस बहाली योजना के खिलाफ प्रदर्शन आज भी जारी है। आंदोलनकारियों ने इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है। सरकार इसके लिए फिलहाल तैयार नहीं दिख रही है। हालांकि, कल एक संसोधन जरूर किया गया। इस साल के लिए अधिकतम उम्र की सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया। आपको बता दें कि कई राजनीतिक दलों ने भी इस स्कीम को वापस लेने की मांग की है।