[Team Insider] देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस को देश का पहला गैस सिटी बनाने की पहल कर रहे हैं। तो वहीं जमशेदपुर के विधायक सरयू राय भी जमशेदपुर को गैस सिटी बनाने में लगे हुए हैं । गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधिकारी विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवास कार्यालय पर मिलने आए।
जमशेदपुर को आसानी से दिया जा सकता है गैस नगर का रूप
जमशेदपुर को गैस सिटी का स्वरूप देने की योजना पर चल रहे काम की बात अधिकारियो ने कही। वहीं गेल के पाइप लाइन के विस्तार में आने वाली कठिनाइयों के समाधान निकालने का भी आग्रह किया । वही इस बारे में सरयू राय ने अधिकारियों से गैस सिटी के रूप में विकसित करने की संभावना के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने कहा कि जमशेदपुर को आसानी से गैस नगर का रूप दिया जा सकता है ।और ऐसे में औद्योगिक प्रदूषण तथा वाहनों से होने वाले प्रदूषण समाप्त हो जाएगा और शहर को भी स्वच्छ वातावरण मिलेगा।
सीएनजी और पीएनजी का पाइप लाइन बिछाने पर काम शुरू
गेल के अधिकारियों ने बताया कि जमशेदपुर में सीएनजी और पीएनजी का पाइप लाइन बिछाने पर काम शुरू हुआ है। लेकिन पाइप लाइन बिछाने में समस्याएं आ रही है। जुस्को से उन्हें इस कार्य में सहयोग नहीं मिल रहा है ।वही गेल के अधिकारियों ने विधायक से बताया कि जुस्को से उन्हें रूट मार्किंग का विस्तृत विवरण नहीं मिल रहा है ।अगर उन्हें यह विवरण मिल जाए तो पाइपलाइन की गहराई निर्धारित करने में आसानी हो जाएगी ।वहीं विधायक ने इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से अनुरोध किया कि वह गेल पाइप बिछाने की राह में आने वाली कठिनाइयों को दूर करें। वहीं इस मामले को लेकर सरयू राय ने राज्य के मुख्य सचिव से भी वार्ता की और कहा कि राज्य सरकार जमशेदपुर को गैस सिटी बनाने के लिए गेल की राह में आने वाली कठिनाइयों को दूर करें और इसके लिए एक समय सीमा निर्धारित करें| वहीं विधायक सरयू राय ने कह कहा कि जमशेदपुर में छोटे और बड़े उद्योग काफी हैं | अगर इनका उत्पादन पीएनजी से होगा तो शहर का वातावरण काफी स्वच्छ होगा।