[Team Insider] बीती रात जमशेदपुर में चोरों ने पंजाब होटल में चोरी करने का प्रयास किया । बता दें कि यह घटना बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ट्यूब गेट के समीप घटी । चोरों ने चोरी करने का प्रयास तो जरूर किया, वही ताला तोड़कर दुकान के अंदर चोर प्रवेश किए लेकिन अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके। दुकान वाले के अनुसार उन्हें किसी ने दुकान का ताला टूटने होने की जानकारी दी। जहा मौके पर दुकान मालिक पहुंचा। दुकान मालिक ने इसकी जानकारी बर्मामाइंस थाना पुलिस को दी।
चोरों से परेशान लोग
वहीं दूसरी घटना बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह सोनार लाइन में घटी| जहां बीती रात चोरों ने एक फेब्रिकेशन दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे मशीन और टूल्स को अपने साथ उड़ा ले गए। वही चोर दुकान से महंगे सामान को अपने साथ ले जाने में विफल रहे। दुकान मालिक का कहना है कि गुरुवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखे कुछ टूल्स और मशीन गायब है। मौके पर इसकी सूचना उन्होंने बिष्टुपुर थाना पुलिस को दी। वहीं दुकान मालिक सुहेल अहमद का कहना है कि आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है कई बार स्थानीय पुलिस को इसकी शिकायत भी की गई उसके बावजूद इस तरह की घटनाएं होती रही हैं।