JAMSHEDPUR: हाल ही में जमशेदपुर के कदमा में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक घटना के बाद जमशेदपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया, फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। इस क्रम में 12 अप्रैल को तकनीकी माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, जमशेदपुर के कुछ लोगों के द्वारा एक Hindutva नाम से व्हाट्सएप ग्रुप क्रिएट किया गया है। जिसमे चैटिंग के माध्यम से किसी खास समुदाय/वर्ग के लोगों के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है, जिसकी निर्धारित तिथि 12 अप्रैल की रात्रि में रखी गई है।
मोबाइल फोन जब्त
पुलिस को मिले तकनीकी साक्ष्य के सत्यापन के क्रम में उपरोक्त हिंदुत्व ग्रुप के ग्रुप एडमिन 1.सुब्रतो मुखी उम्र-20 वर्ष, पे०-मुरली मुखी पता-धतकीडीह हरिजन बस्ती, थाना-बिष्टुपुर 2.ऋषभ मुखी,उम्र-19 वर्ष, पे०-स्व० आलोक मुखी,पता-हरिजन बस्ती ,धतकीडीह, थाना-बिष्टुपर 3.अंकित मुखी,उम्र-20 वर्ष,पे०-अमरनाथ मुखी,पता-राम नगर,थाना-कदमा तीनों ने पूछताछ के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने में अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार की। तत्पश्चात उन सभी के पास से उपरोक्त व्हाट्सएप ग्रुप से सम्बंधित मोबाइल फोन को जप्त कर लिया गया और उनकी गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।
जमशेदपुर पुलिस पुनः सभी जमशेदपुर वासीयों से आग्रह कि है किसी भी अफवाह में न आएं कोई ऐसा कृत्य न करें जिससे विधि व्यवस्था प्रभावित हो |