जन अधिकार पार्टी(लो) के द्वारा बिहार विश्वविद्यालय में कुलपति के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष राघवेद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह और राजेश रंजन पप्पू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च किया। जिसे जिला प्रशासन द्वारा आयकर चौराहे पर रोक दिया गया। उसके बाद राकेश कुमार, प्रभात रंजन झा,आकाश सिंह राठौड़,चुन्नू सिंह और श्याम किशोर राय ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाक़ात की और ज्ञापन सौंपा।
“जिस पार्टी के लोकसभा में जीरो सांसद हैं वो बता रहे प्रधानमंत्री कौन होगा”
छात्रों की प्रमुख मांगे
- विश्वविद्यालय कांड संख्या 10/23 में बिंदुवार जांच हाई कोर्ट के रिटायर न्यायाधीश से उच्चस्तरीय जांच कराई जाए एवम अविलंब कठोर कारवाई सुनिश्चित किया जाए।
- विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी एवं प्रमुख कर्मियों की आर्थिक अपराध इकाई से उनके संपूर्ण संपत्ति की जांच कराई जाए।
- मानव बल हेतु पूर्व के चयनित एजेंसी जिसे मोटी रकम लेकर कुलपति द्वारा मैनेज कर पुनः टेंडर दिया जा रहा है, इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए जिसका खुलासा टेंडर हेतु निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व ही इस साजिश का खुलासा मेरे द्वारा 03 नवंबर 2023 के विभिन्न अखबारों में प्रेस वार्ता कर दिया गया था।
- विश्वविद्यालय के अधीन सभी हॉस्टल एवम महाविद्यालय के हॉस्टल को अविलंब शुरू कराई जाए, जिससे सत्र में छात्रों की पूरी उपस्थिति एवम गरीब छात्रों को पढ़ाई हेतु सस्ते दर पर उचित सुविधा का प्रबंध हो। साथ में सभी हॉस्टलों में एवं विश्वविद्यालय महाविद्यालय में मेस की सुविधा एवं कैंटीन की व्यवस्था अभिलंब शुरू कराई जाए।
- पिछले तीन वर्षों में विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए सभी परीक्षाओं के मार्क्स फाइल, टेबुलेशन रजिस्टर एवं छात्र के कॉपियों का अंकों का मिलान कराई जाए, ताकि बहुत बड़े अनियमितता का पर्दाफाश हो सके।
राजभवन मार्च को सम्बोधित करते हुए जाप राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह ने कहा कि बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्रों का भविष्य चौपट किया जा रहा है। आने वाले समय में जन अधिकार पार्टी विश्वविद्यालय में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ राजव्यापी आंदोलन करेगी। राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि छात्रों का भविष्य बर्बाद करने वाले कुलपति को इस्तीफा देना होगा। प्रदर्शन में राघवेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत सिंह पटना जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव, छात्र नेता गौतम आनंद, मनीष यादव, आजाद चाँद, प्रिया राज, दीपांकर, रौशन सहित सौकड़ों लोग शामिल थे।